”अच्छा काम करोगे तो ईनाम दूंगा… नहीं करोगे तो छुट्टी भी कर दूंगा…”

Share this Post

”भ्रष्ट ठेकेदारों” को ”भ्रष्टाचार की रोड पर ही रगड़ देने” की हिदायत देने वाले केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोर रहे हैं… खबरों के अनुसार गडकरी आज गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का मेंटेनेंस देख नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में कह भी दिया कि अगर काम अच्छा करोगे तो मुझसे अवॉर्ड पाओगे, लेकिन काम अच्छा न हुआ तो तुम्हारी छुट्टी भी कर दूंगा… गडकरी यहीं नहीं रूके और एनचएआई के जिम्मेदारों को सख्त तेवर दिखाते हुए यह तक कह दिया कि हमने विश्व का सबसे बड़ा रोड नेटवर्क तैयार कर रोड का रिकॉर्ड तो बहुत बना लिया, अब हमें लोगों को रिटायर और सस्पेंड करने का रिकॉर्ड बनाना है… कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्टेड कर बैंक गारंटी भी जब्त की जाएगी… गडकरी झल्लाते हुए आगे यह भी कह डालते हैं कि मेरी बात को गंभीरता से लो, वरना ऐसा हाल करूंगा कि कॉन्ट्रैक्ट तक न ले पाओगे… इस दौरान उन्होंने राज्यमंत्री को रोड पर घूमने तक की हिदायत भी दे डाली… उल्लेखनीय है कि नितिन गडकरी बड़बोले नेताओं की तरह सिर्फ बयानबाजी ही नहीं करते, बल्कि उस पर अमल करते हुए ठेकेदारों को ”सड़क” पर भी ले आते हैं… यही कारण है देशभर में सड़कों और फ्लायओवरों का जाल तेजी से फैलने लगा है..!