अष्टादश दीक्षांत समारोह

Share this Post

सादर प्रकाशनार्थ​​​​​​​​

श्री सिद्धि ज्योतिष केन्द्र- ओंकार पीठ द्वारा संचालित निःशुल्क ज्योतिष कशाओं के पाठ्यक्रम की पूर्णता पर अष्टादश दीक्षांत समारोह रविवार, दिनांक 23 मार्च 2025 को आरोग्य भारती सभागार, 94/5, तुलसी नगर, भोपाल पर प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में 20 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियाँ वितरित की जायेंगी. कार्यक्रम में भोपाल तथा अन्य नगरों के प्रतिष्ठित विद्वानों, ज्योतिषाचार्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश शुक्ला जी, माननीय मन्त्री, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, म.प्र. शासन, विशिष्ट अतिथिद्वय ज्योतिषाचार्य श्री विष्णु राजौरिया जी, माननीय अध्यक्ष, परशुराम कल्याण बोर्ड तथा सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य श्री राजेश दुबे जी एवं सारस्वत अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. श्री रमेश शर्मा जी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गुफा मन्दिर धाम के श्रीमद्जगद्गुरु रामकबीर द्वाराचार्य आद्यवाराह पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित श्री स्वामी रामप्रवेशदेवाचार्य महाराज करेंगे. कार्यक्रम में कवरेज के लिए आपके समाचार पत्र/ न्यूज़ चैनल के मीडिया प्रतिनिधि सादर आमंत्रित हैं.

कार्यक्रम में 30 मार्च 2025 से प्रारम्भ होने वाले आगामी सत्र के निःशुल्क ज्योतिष पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पंजीयन भी प्रारम्भ किया जाएगा. पंजीयन हेतु मोबाइल नम्बर 9826472505 अथवा 9826097472 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

(डॉ. राजेश कुमार मिश्र)

प्रति,
सम्पादक महोदय,
दैनिक……………………..
न्यूज़ चैनल………………
भोपाल म.प्र.