जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल एवं मयंक द्विवेदी के सहयोग से लालघाटी क्षेत्र में सांई कृपा गैस बरेला एवं वासुदेव होम एप्लायंस, रामानंद मार्केट नामक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही कर 04 घरेलू, 05 कामर्शियल, 06 अमानक गैस सिलेण्डर, 02 इलेक्ट्रानिक तौल कांटे, 07 गैस अंतरण यंत्र जप्त कर प्रकरण तैयार कर आवश्यक कार्यवाही के लिए अपर कलेक्टर न्यायालय को प्रस्तुत किये जायेंगें।

