तहसील के रिकॉर्ड में जमीनों की हेराफेरी कराने वाले दलाल बैरसिया में जमकर सक्रीय।

Share this Post

जनसुनवाई में भूमि हेराफेरी की आ चुकी है शिकायतें ।

जीतेन्द्र सेन
बैरसिया ::: बैरसिया तहसील में जमीनों की हेराफेरी कराने वाले दलाल सक्रीय है। जहा भोले भाले किसानो की बगैर जानकारी के जमीनो को रिकॉर्ड में दूसरे व्यक्ति का नाम चढ़ा कर कुछ दिन बाद उसी जमीन का अधिकारियों की साठगांठ से सीमांकन का आदेश करा सीमांकन करा देना एव नामातंरण आदेश करा नक्से में फर्जी किसान के नाम चढ़ा देने के मामलो कि नित नई परते खुल रही है वही सूत्रों से खबर मिली है कि लंबे समय से बैरसिया तहसील में दलाल जमीनों की रिकॉर्ड में हेराफेरी कर रहे है। इसमें दलालों की साठगांठ पूर्व से पदस्थ तहसीलदारो से लेकर वर्षो से जमे राजस्व निरीक्षक ओर हल्का पटवारीयो से है यही बजह आजकल बैरसिया क्षेत्र के भोले भाले किसान भोपाल कलेक्टर जनसुनवाई एव बैरसिया एसडीएम जनसुनवाई में सीमांकन में हेराफेरी या राजस्व रिकॉर्ड में भूमि स्वामी की जगह दूसरे व्यक्तियों के नाम नक्से व खसरे में तक चढ़े देखे जा रहे है। जबकि वास्तविक जमीन मालिक किसान को इसकी भनक तक साल – छै महीनों में लग रही है। तब जाकर वे किसान शिकायतें कर तहसील कार्यालय के चक्कर काटते नजर आ रहे है। ऐसे मामलों में किसान की शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर एव राजस्व कमिशनर को सम्बंधित हल्का पटवारीयो पर सख्त कार्यवाही करना किसान हितों में उचित होगा। साथ ही तहसील कार्यालय में बगैर किसी कामकाज के रोज मंडराने वाले दलालो ओर उनसे संपर्क रखने वाले कार्यालीन कर्मचारियों पर भी कठोर कार्यवाही होना चाहिए तथा गरीब एवं मध्यम वर्ग के छोटे किसानों को भी सही न्याय मिलना चाहिए।