भोपाल। राहतगढ़ में यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए ।सभी क्षेत्र वासियों को उन्होंने कृष्ण जन्म उत्सव कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार हमारे समृद्ध भारत की धरोहर है इन्हें धूमधाम से मनाना चाहिए हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सभी त्योहारों को परंपरा अनुसार और धूमधाम से मनाने के लिए लोगों का आवाहन किया गया है। क्योंकि त्यौहार हमें धर्म से जोड़ते हैं और भाईचारा समाज में एकता का माहौल बनाते हैं।

भगवान श्री कृष्ण का जन्म जन कल्याण के लिए हुआ है हम सभी को उनके पद चिन्नो पर चलने का आज संकल्प लेना चाहिए ।मंत्री श्री राजपूत को सभी क्षेत्र वासियों ने जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के दौरान वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर यादव समाज के पदाधिकारी रामकुमार यादव, अजब सिंह यादव ,शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद कपूर, प्रवीण गोस्वामी ,सुरेंद्र रघुवंशी,आर कपूर भगवान सिंह प्रजापति,डेनी, जैन राहतगढ़ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासीय उपस्थित रहे।