दमोह के थाना गैसाबाद क्षेत्र में अज्ञात कारणों से 30 वर्षीय युवक ने किया विषाक्त का सेवन, डायल-100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

Share this Post
   दमोह के थाना गैसाबाद क्षेत्र के कचनारी गाँव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 23-09-2024 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल गैसाबाद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक भूपेंद्र पटेल पायलेट पुष्पेंद्र कुशवाह ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों से 30 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजनों ने डायल-112/100 नंबर पर कॉल कर अस्पताल पहुँचाने के लिए मदद मांगी थी। डायल-112/100 जवानों द्वारा पीड़ित युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल हटा पहुँचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दमोह रेफर किया गया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से विषाक्त से पीड़ित युवक को समय पर उपचार मिला।