ओम शांति ओम शांति
नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस माउंट आबू राजस्थान इंडिया, मीडिया जगत के परम सम्माननीय श्रद्धेय श्री बीके शांतनु भाई का हृदय से सम्मान करते हुए मध्यप्रदेश भोपाल के भाइयों ने मंच पर पहुंचकर नेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस की सफलता के उपलक्ष में सम्मान करते हुए पत्रकार विनोद सूर्यवंशी संपादक न्यू भोजराज टाइम्स अध्यक्ष एमपी प्रेस क्लब भोपाल मध्यप्रदेश
श्रद्धेय श्री बीके शांतनु भाई धन्यवाद आभार व्यक्त करता है
सफलतापूर्वक ऐतिहासिक कार्यक्रम को गरिमा में बनाने में ब्रह्मा कुमारीज प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने जो पत्रकारों का सम्मान एवं कदम कदम पर पल पल में हर एक अनेक सुविधा व पारदर्शिता देखने को मिला है सचमुच में स्मरणीय है विकसित भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए ब्रह्मा कुमारीज विश्वविद्यालय प्रजापिता का आशीर्वाद देश के पत्रकारों को आशीर्वाद है
भारत की धरती पर कहानी यदि स्वर्ग है तो वह माउंट आबू में है या सच्चाई है एक बार भारत के हॉनर बुद्धिजीवी साइंटिस्ट हो या इंजीनियर विधायक पत्रकार वरिष्ठ आदर्श समाज से भी अधिकारी आईएएस आईपीएस को जरूर से जरूर अपने राष्ट्र की चिंता करते हुए एक बार यहां पधारने पर उन्हें हकीकत देखने को मिलेगा और गर्व होगा अपने भारत के माउंट आबू ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय कितनी पारदर्शिता के साथ राष्ट्र निर्माण में कार्य तीव्र गति से सबको विश्वास में लेकर कर रहा है
भारत विश्व गुरु जरूर बनेगा यह संकल्प के साथ हजारों पत्रकारों ने नेशनल मीडिया कांफ्रेंस में आकर देश को विश्वास दिलाया है पत्रकार विनोद सूर्यवंशी धन्यवाद ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय का धन्यवाद आभार
🌹🙏🏻 ओम शांति ओम शांति
पत्रकारों का सम्मान एवं कदम कदम पर पल पल में हर एक अनेक सुविधा व पारदर्शिता देखने को मिला है सचमुच में स्मरणीय है
