संजीव अग्रवाल ग्लोबल एजुकेशनल सेज विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा विशेष आवासीय शिविर ग्राम झागरिया खुर्द में चतुर्थ दिवस पर प्रातः प्रभात फेरी के बाद व्यायाम किया, तत पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत झागरिया ग्राम के खेल मैदान में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया और सटे हुए तालाब में पाउच पन्नी पालीथीन से मुक्त करने का प्रयाश किया। आज कार्यक्रम में विश्विद्यालय के डायरेक्टर जनरल डॉ आशीष दत्ता जी एवं अकाउंटेंट श्री विकाश जैन जी ने छात्रों से मुलाकात करते हुए, उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्रों ने ग्राम संपर्क, स्वच्छता रैली, ऐड्स जागरूकता अभियान आदि का संचालन कर रहें है, जिससे कि हम माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने विकसित भारत को साकार कर सके।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर श्रीवास्तव जी छात्र कल्याण प्रकोष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रत्नाकर मिश्रा जी एवं डॉ गुंजन शुक्ला जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व दलनायक प्रशांत मिश्रा एवं कल्याणी द्वारा किया गया जिसमें अनुराग, आदर्श बागरी, राज पटेल, भानु प्रताप वैवही, तमन्ना आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।