पहलगाम आतंकी हमले की ऑल इंडिया उलमा बोर्ड मध्य प्रदेश द्वारा कड़ी निंदा — “इस्लाम में निर्दोष की हत्या पूरे इंसानियत का कत्ल है”

Share this Post

भोपाल/नई दिल्ली,
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई और अनेक घायल हुए, की ऑल इंडिया उलमा बोर्ड, मध्य प्रदेश इकाई ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

मध्य प्रदेश के अध्यक्ष क़ाज़ी अजमत शाह मक्की और उपाध्यक्ष मुफ्ती सैयद दानिश परवेज़ नदवी ने संयुक्त बयान में कहा कि: “यह हमला न सिर्फ़ निर्दोष इंसानों पर है, बल्कि मानवता, संविधान और इस्लाम के मूल उसूलों पर भी हमला है। इस्लाम ऐसी हरकत को पूरी इंसानियत का कत्ल कहता है।”

उन्होंने पवित्र कुरआन का हवाला देते हुए कहा कि: “जिसने एक बेगुनाह को मारा, उसने पूरी इंसानियत को मारा” (सूरह अल-माइदा 5:32)।

बोर्ड ने इस हमले को देश की एकता और अमन पर एक संगठित हमला बताते हुए केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से मांग की है कि:

  1. इस हमले के दोषियों को तत्काल गिरफ़्तार कर कड़ी सज़ा दी जाए।
  2. घाटी में टूरिज़्म और नागरिक सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति बनाई जाए।
  3. सांप्रदायिक सौहार्द को मज़बूत करने वाले संगठनों और धार्मिक नेतृत्व को विश्वास में लेकर काम किया जाए।

मुफ्ती सैयद दानिश परवेज़ नदवी ने कहा, “आज के दौर में मुसलमानों की यह ज़िम्मेदारी है कि वे आतंक के विरुद्ध मज़बूती से खड़े हों और इस्लाम की असली तस्वीर दुनिया के सामने रखें — जो अमन, इंसाफ़ और रहमत का मज़हब है।”

बोर्ड ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों की जल्द सेहतमंदी की दुआ की।

ऑल इंडिया उलमा बोर्ड मध्यप्रदेश ने देशभर के धार्मिक संगठनों से अपील की कि वे मज़हबी मंचों से आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश दें और राष्ट्र की अखंडता को मज़बूत करने में अग्रणी भूमिका निभाएं।