(मंदिरों में पूजा करने वाले नरेन्द्र महाराज ने, पूर्व एस.पी. श्री राहुल लोढ़ा के खिलाफ, अपना पुश्तैनी मकान तोड़कर उसमें रखा सामान लूट ले जाने को लेकर दाखिल आपराधिक मामले में, न्यायालय ने जारी किया नोटिस)
बुरहानपुर — मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट महोदय बुरहानपुर के न्यायालय में लंबित एक महत्वपूर्ण मामले में, न्यायालय ने पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा को नोटिस तामील करते हुए अपना जवाब प्रस्तुत करने हेतु कहा है । उल्लेखनीय कि , किला पुलिस लाइन के पीछे बने अपने पुश्तैनी मकान में रहने वाले पंडित जी नरेंद्र महाराज ने अपना उक्त मकान तोड़ने और उसमें रखा कीमती सामान लूट ले जाने के मामले को लेकर , तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोधा एवं अन्य के खिलाफ अपने अधिवक्ता श्री मनोज कुमार अग्रवाल के माध्यम से यह प्रकरण “मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय बुरहानपुर” के न्यायालय में दाखिल किया, जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय ने पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोधा को उक्त आदेश जारी किए । वर्तमान में श्री राहुल लोढ़ा भोपाल में पदस्थ है ।
बुरहानपुर
मनोज कुमार अग्रवाल (अधिवक्ता)
9425085991