मदरसा हज़रत अली ताज बाग अंसार नगर का हर साल की तरहा इस साल भी सालाना जलसे का आयोजन किया गया , मवलाना शाकीर फैजी साहब ने जानकारी देते हुए बताया इस जलसे के मुख्य अतिथि डाक्टर मौलाना नईम साहब फैजी, है नईम साहब ने अपने बयान में कहा आज तालीम की जरूरत है बच्चों को तालीम होना जरूरी है हम अपने बच्चों पर पढाई के और ज्यादा ध्यान दे और माता पिता भी अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए उनका होंसला आफजाई करें , मौलाना शाकीर फैजी ने बताया 21 बेटे बेटीयों ने हिफज कुरान शरीफ की पढ़ाई की , हाफीज कुरान पढ़कर हाफिज की डिग्री हासील की इन बेटे-बेटियों को इनाम भी दिए गए एक लडके ने मदरसे से एक दिन भी छुट्टी नही ली इसलिए उस बच्चे को सबसे बड़ा गिफ्ट के रुप में सिलड दिया गया इस मौके पर मौलाना फाजिल इरशाद मौलाना तौफीक साहब हाफिज उस्मान साहब हाफिज इब्राहिम साहब मौलाना शोएब साहब उपस्थित थे
बुरहानपुर।, 21 बेटे बेटीयां ने बनी हाफीज कुरान,
