बैरसिया में खाद की कालाबाजारी पर एसडीएम तहसीदार ने की बड़ी कार्रवाई

Share this Post

गोदाम किया सील: ₹1350 की जगह 1850 में बेची डीएपी; यूरिया की एक बोरी पर ₹73 ज्यादा लिए

जीतेन्द्र सेन
बैरसिया:::राजधानी भोपाल के बैरसिया में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है जहां शुक्रवार रात में बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने खाद का गोदाम सील कर दिया। यहां डीएपी पर 500 रुपए और यूरिया की बोरी पर 73 रुपए ज्यादा लिए जा रहे थे।
एसडीएम शर्मा को शिकायत मिली थी कि नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया स्थित गौर कृषि सेवा केंद्र में मनमाने दाम पर किसानों को खाद बेची जा रही है। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार करुणा दंडोतिया, वरिष्ठ कृषि अधिकारी पीएस गोयल,पटवारी सुरेंद्र सिंह दांगी को मौके पर जांच करने भेजा। जांच में शिकायत सही पाई गई। इस पर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ बैरसिया थाने में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोयल ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई।
गोदाम को सील करने की कार्रवाई यह मामला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के संज्ञान में भी लाया गया। कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके चलते एसडीएम शर्मा ने गोदाम सील करवा दिया।
मिली जानकारी अनुसार इतनी कीमत वसूल की
गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक गौर द्वारा 1350 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से मिलने वाली डीएपी खाद को 500 रुपए ज्यादा लेकर 1850 रुपए में बेचा। वहीं, 267 रुपए कीमत की यूरिया की एक बोरी के 340 रुपए लिए गए।
सभी एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर कोशैलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि विक्रय मूल्य से ज्यादा मूल्य पर खाद बेचने या खाद की कालाबाजारी करने वाले खाद विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है।जहां खाद दुकान-गोदाम में कार्रवाई की तस्वीरें भी सामने आई है।