भोपाल!कोलार थाना के कजलीखेड़ा में मर्डर।

Share this Post

बंसल के प्लांट में काम करने वाला कर्मचारी था मृतक।

कजलीखेड़ में सिक्स लेन रोड के प्रोजेक्ट के काम के लिए बंसल वालो ने बनाया था मिक्सर प्लांट, वही काम करता था मृतक।

काम करने वाले साथियों ने दी थी पुलिस को सूचना।

मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।

पीएम रिपोर्ट के बाद होगा मामले में खुलासा।

24 घंटे पुरानी बताई जा रही लाश।

कल देखा गया था मृतक, दिन भर से गायब तक मृतक।

मृतक का नाम बाबूलाल उम्र 40 साल नि. निवाड़ी जिला हाल पता कोलार कजलीखेडा।

FSL टीम पहुंची।

वरिष्ट अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

डीसीपी जोन 4 जितेन्द्र सिंह पवार, एसीपी अंजली रघुवंशी थाना प्रभारी कोलार निरीक्षक संजय सोनी स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद।

शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा हमीदिया अस्पताल।