जीतेन्द्र सेन
बैरसिया::: भोपाल जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक शुरू हो गई है इसमें उपाध्यक्ष मोहन जाट सदस्य विनय मेहर चंद्रेश राजपूत तथा विधायक प्रतिनिधि दीपक गुर्जर ने खाद का मुद्दा उठाया। सदस्य मेहर ने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। मेरे पास खाद के लिए परेशान किसानों के वीडियो है। इस पर जिला सीईओ ऋतुराज सिंह ने जांच कराने की बात कही।
उपाध्यक्ष जाट ने उप संचालक कृषि से कहा कि किसानों को पर्याप्त खाद मिले और उसकी कालाबाजारी न हो इसका ध्यान रखा जाए।
इससे पहले दोपहर करीब 12 बजे से सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रतिनिधियों की एंट्री नहीं हुई। सीईओ ऋतुराज सिंह ने इसे लेकर समिति सभापति को लेटर भी लिखा था। आपको बता दें कि पिछली मीटिंग 10 जुलाई को होने से पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ गई थी। सीईओ सिंह के समय पर नहीं पहुंचने पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने मीटिंग का बहिष्कार किया था। बाद में जनप्रतिनिधियों ने सीईओ ऋतुराज के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया था।
जमकर इन मुद्दों पर हुई चर्चा
5 महीने के बाद शुक्रवार को फिर बैठक हो रही है। दोपहर 1 बजे से बैठक शुरू हो गई जिसमें कृषि पशु चिकित्सा मत्योद्योग सहकारी समिति, बिजली कंपनी वन पीएचई स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास प्रधानमंत्री सड़क योजना, पीडब्ल्यूडी आदिम जाति ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की जा रही है।
इस बैठक से पहले दोपहर 12 बजे से सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष सीईओ और सभी सदस्य मौजूद रहे।
इसलिए जरूरी है मीटिंग। जानकारी के अनुसार, बैठक ही एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहां सभी विभागों के अफसरों से जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य रूबरू होते हैं। पिछली बैठकों में उपाध्यक्ष और सदस्यों ने अधिकारियों पर जमकर भड़ास भी निकाली थी। इसके बाद कामों में थोड़ी तेजी आई, लेकिन बैठक न होने से गांव के विकास से जुड़े काम अटक गए।
जिला सदस्यों का कहना है कि बैठक न होने से वे गांव से जुड़े बिजली पानी, सड़क, नाला-नाली निर्माण, बिजली कनेक्शन समेत जनता से जुड़े अन्य विषय नहीं उठा पा रहे हैं। शुक्रवार को होने वाली बैठक में ये मुद्दे उठाए। दो महीने में होनी चाहिए मीटिंग
पिछली 2 मीटिंग को 9 महीने का समय हो चुका है। नियमानुसार, मीटिंग हर दो महीने में होनी चाहिए।
पीडब्ल्यूडी ने दौजयाई से धतुरिया तक लगभग 2 किलोमीटर की सड़क छोड़ी ग्रामीण परेशान थे विनय मेहर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से तत्काल सड़क बनाने की बात रखी और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द उसका टेंडर कर सड़क बना दी जाएगी
मेहर ने बैरसिया बिजली विभाग के एई हेमंत डेहरिया के काम की प्रशंसा की।
वही लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे विनय मेहर कहा पी एच ई विभाग की मिली भगत से ठेकेदारों को पूरा भुगतान हो गया लेकिन ग्रामीणों को पानी पीने को नहीं मिल रहा है।
नल जल योजना की जांच हो
सरकार भरपूर प्रयास कर रही है कि हर घर नल से जल मिले लेकिन अधिकारियों और कर्मचारी ठेकेदारों की मिली भगत से आम लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में पानी नहीं मिल पा रहा है बैरसिया क्षेत्र में 90% नल जल योजना ठप पड़ी है। सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है सरकारी अधिकारी कर्मचारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं विनय मेहर ने बैरसिया ग्रामीण क्षेत्र की नल जल योजना की जांच की मांग की है। जिला पंचायत बैठक में जिला अध्यक्ष उपाध्य्क्ष सदस्यगण एवं समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।