मंदसौर mp
भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री का मंदसौर कनेक्शन, एटीएस टीम पहुंची मंदसौर,
राजधानी भोपाल में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही में मंदसोर कनेक्शन भी जुड़ गया है। मामले में मंदसोर पुलिस ने सप्लायर का काम करने वाले मंदसोर निवासी आरोपी हरिश आंजना को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी कुख्यात तस्कर है और पुर्व में भी इसके खिलाफ NDPS के मामले दर्ज हैं। मंदसोर पुलिस का दावा है की आरोपी हरिश के साथ मंदसोर और सीमावर्ती राजस्थान इलाके के अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनके ठिकानो पर भी अब मंदसोर पुलिस की छापेमारी हो रही है। बता दें की मामले को लेकर म़ंदसोर मे रविवार को ATS की दस्तक हुई जिसके बाद मंदसोर पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी हरिश आंजना को धरदबोचा। मंदसोर पुलिस ने आरोपी को गुजरात ATS को सौंपा जिसके बाद ATS आरोपी को भोपाल के लिए लेकर रवाना हुई।
मंदसोर जिला अफिम उत्पादन का बड़ा जिला है। यहां हर साल बड़ी मात्रा में किसान खेत में अफिम उगाता हैं। यहां अंफिम की पैदावारी के साथ- साथ सालों से अफिम ओर उसके वेस्ट डोडाचूरा की तस्करी का चलन आम है। भोपाल मामले में मंदसोर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम माल्या खेरखेड़ा में मंदसोर पुलिस ने दबिश देकर तस्कर हरिश आंजना को पूछताछ के लिए उठाया । बताया जाता है कि हरिश सान्याल के संपर्क में था। देर रात गुजरात ATS व मंदसोर पुलिस ने मंदसोर के 32 वर्षीय मादक पदार्थ अफीम और डोडाचूरा के कुख्यात तस्कर हिरश आंजना जो को सान्याल के संपर्क में था उससे पुछताछ शुरु की। प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया की हरिश माल (ड्रग्स) सप्लाय का काम करता था। इस तरह अब तक इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
BYTE
01- मनोज कुमार सिंह, DIG रतलाम रेंज
02- अभीषेक आनंद, SP मंदसोर