इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल के मंडपम परिसर में 1100 पेड़ लगाने के पर्यावरण प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रही कार्यक्रम संयोजक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी संदेश यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक एवं भाजपा नेता विशेष सोनी एवं संग्रहालय के निदेशक अमिताभ पांडे सहित सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने इस पुनीत कार्य के लिए अपनी सहभागिता निभाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प एक पेड़ मां के नाम को पूरा करने के माननीय राज्य मंत्री राधा सिंह के उपस्थिति में युवाओं ने खुद श्रम दान करते हुए पेड़ लगाए यहां युवाओं ने संकल्प लिया राष्ट्र सेवक उत्थान में प्रकृति पर्यावरण के संरक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम “मोदी वाटिका ” की विशेष पहल एवं मध्य प्रदेश मोहन सरकार के सफलतम एक पूर्ण वर्ष होने पर पर वर्ष भर प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम 1100 वृक्ष लगाए जाएंगे । विशेष सोनी ने अपने जन्मदिन के मौके पर कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए पार्टी संगठन के कार्यकताओं सामाजिक संगठन, पत्रकार साथियों युवा साथियों का योगदान ” मोदी वाटिका ” बनाने के लिये विशेष पहल है और सभी का सहयोग भी हमको उत्साह पूर्व मिल रहा है।
वृक्षारोपण से वातावरण में हो रही समस्या निपटने के लिए सहयोग मिलेगा जैसे कि ग्लोबल वार्मिंग और हम सब पूर्व में देख चुके हैं कोरोना वायरस के समय पर से हर जगह त्राहि त्राहि मची हुई थी ऑक्सीजन की समस्या को लेकर तब हम सभी को वृक्षों का महत्व समझ में आया, इन्हीं सब समस्या को देखते हुए सभी युवाओं ने संकल्प लिया है की प्रधानमंत्री जी के नाम 1100 वृक्षारोपण रोपण किया जाएगा
और एक पेड़ मां के नाम अभियान को सतत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जी को समर्थन किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी ने युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने और प्रधानमंत्री जी के अभियान में समर्थन हेतु शुभकामनाएं बधाई दी और आगे की वर्ष भर की रणनीति को लेकर मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर संघ शिक्षाविद दयानिधि, मुख्य मंत्री सहायक मनीष सोनी, भाजपा नेता वीर सिंह चौहान, किसान मोर्चा रत्नेश सिंह, पत्रकार बुंदेली बौछार सचिन चौधरी,दिनेश शुक्ला , मस्तान सिंह मारन,बब्बू प्रजापति, शैलेंद्र पटेल, प्रशांत पालीवाल,अजय मौर्या,रतनदीप , यशा जैन, पुष्पेन्द्र मिश्रा, कृष्णा बुंदेला, मोहन,रोशनी,जीत,रामवीर धाकड़,सौरभ सभी लोग उपस्थित रहे।
भोपाल में मोदी वाटिका की पहल, प्रधानमंत्री जी के नाम लगाए जायेंगे 1100 पौधे।
