मप्र के अशोकनगर जिले के चंदेरी कस्बे का “प्राणपुर” गांव शिल्पकला में देश भर में “सिरमौर”*

Share this Post

कला को सहजने,संवारने, संरक्षित रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबंध: मंत्री राकेश शुक्ला


“चंदेरी की साड़ी” का “साड़ियों की रानी” होने का खिताब बरकरार….


भोपाल।देश के “टॉप 5” शिल्पकला गांवो में मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी कस्बे के “प्राणपुर” गांव को सर्वश्रेष्ठ शिल्पकला में चुना गया है। देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मध्यप्रदेश के चंदेरी में बनने वाली साड़ी को “साड़ियों की रानी” कहा जाता है।
हाल ही में अशोकनगर जिले के चंदेरी कस्बे के प्राणपुर गांव को देश के सर्वश्रेष्ठ पांच शिल्पकला के गांवो में “सिरमौर” होने का तमगा केंद्र सरकार ने दिया है।
मध्यप्रदेश को मिले इस “ताज” पर मध्यप्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं अशोकनगर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ल कहते हैं कि हमारा प्रदेश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक, कलात्मक धरोहर के लिए पूरे देश में पहचाना जाता है। इस धरा ने हमें ऐसी ही नयाब विरासत में चंदेरी की शिल्पकला दी है। चंदेरी के प्राणपुर गांव को देश के टॉप 5 शिल्प कला के गांवो में चुना गया है। इससे मन प्रफुल्लित हो उठा है। साथ ही इस कला को सहजने और संवारने, संरक्षित रखने के लिए मध्यप्रदेश सरकार कटिबंध है। इस खिताब पर में अशोकनगर जिले के शिल्पकारों को खास तौर पर चंदेरी के लोगों को बधाई देता हूं।