नरेला विधान सभा वार्ड 41 बाग फ़रहत अफ़ज़ा,हाता मनकशा, सिकंदरकुली,एवं नरेला विधान के अन्य छेत्रो में हो रही विधुत कटौती बिजली विभाग के दूरा ग़रीब जानता पर ग़लत तरीक़े से की जा रही चालानी कार्यवाही बंद करने बड़े हुए बिजली बिलों एवं विभाग के कर्मचारियों का आम ग़रीब जानता से और दुकानदारों से अभात व्यवहार करना इस सभी समस्यों कों लेकर विधुत मंडल के महा प्रबंधक बी बी एस परिहार जी को ज्ञापन दिया और सभी सामस्यों से अवगत कराया उन्होंने इस समस्या का तत्काल निराकरण करने का आश्वास दिया।
मो शावर
महा प्रबंधक बी बी एस परिहार जी को ज्ञापन दिया और सभी सामस्यों से अवगत कराया उन्होंने इस समस्या का तत्काल निराकरण करने का आश्वास दिया।
