मध्यप्रदेश में संपत्ति के क्रय-विक्रय एवं हस्तांतरण की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आज भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपत्ति के ई-पंजीयन एवं ई-स्टैम्पिंग की नवीनतम तकनीक पर आधारित ‘संपदा 2.0’ पोर्टल का शुभारंभ किया गया,, यह पोर्टल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सुगम जीवन’ (Ease of Living) के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में सहूलियत मिलेगी,,
अब संपत्ति पंजीयन की प्रक्रिया के डिजिटलीकरण के माध्यम से, नागरिक किसी भी स्थान से प्रदेश के किसी भी जिले में स्थित संपत्ति का ई-पंजीयन करा सकेंगे। यह सुविधा न केवल समय और धन की बचत करेगी, बल्कि प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और कुशल भी बनाएगी,,
मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह सुविधा नागरिकों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी, भ्रष्टाचार को कम करेगी, प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि करेगी, एवं समग्र रूप से राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी,,
आज इस शुभ अवसर पर, इस महत्वपूर्ण संकल्प को धरातल पर उतारने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का अभिनंदन तथा समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं,,
श्री जगदीश देवड़ा-
उपमुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन
हमारी सरकार का नवोन्मेषी प्रयास,संपत्ति संबंधित कार्य अब होंगे और भी आसान,,
