26जनवरी 2025 के अवसर पर मध्यप्रदेश की झांकी कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की गई है।

Share this Post

झांकी का विषय “कुनो नेशनल पार्क में चीता” रहा।

रक्षा मंत्रालय द्वारा एक लिंक दी गई है जिसके माध्यम से वोटिंग की जाना है, जिस प्रदेश को ज्यादा वोट मिलेंगे उस झांकी को पुरस्कार दिया जाएगा।

आपसे आग्रह है कि मध्यप्रदेश की झांकी को अधिक से अधिक वोट करें,एवं अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।

वोट के लिए आपको mygov.in पर क्लिक करके होम पोल एंड सर्वे पर मध्यप्रदेश की झांकी को वोट करना है। लिंक नीचे दी गई

आप चाहे तो MYGOVPOLL 357037,10 टाइप करके 7738299899 पर भेज सकते हैं।

वोट या मैसेज भेजने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2025 समय रात्रि 12 बजे है। 🙏