TEDx JUET में भावना डेहरिया ने दिया नया शब्द “Advenger”, जहाँ साहस और रोमांच एकसाथ

Share this Post

गुना (राघोगढ़): प्रसिद्ध पर्वतारोही और माउंट एवरेस्ट विजेता भावना डेहरिया ने शनिवार को राघोगढ़ स्थित जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (JUET) में आयोजित TEDx JUET में अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने एक नये शब्द “एडवेंजर” को दुनिया के सामने पेश किया।

भावना ने कहा, “एडवेंजर वह होता है जो रोमांच और खतरे—दोनों का सामना करते हुए आगे बढ़े। यह शब्द उन सभी जिज्ञासु और साहसी युवाओं को समर्पित है जो ज़िंदगी में रिस्क लेने से डरते नहीं।”

इस कार्यक्रम की थीम थी “रेजोनेंस”, जिसमें विचारों की गूंज और उनके प्रभाव पर चर्चा हुई। भावना ने अपनी पर्वतारोहण यात्रा, खासकर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई (2019), को याद करते हुए कहा कि ये यात्राएं केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता की भी परीक्षा होती हैं।

उन्होंने JUET टीम का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे मंच युवाओं को प्रेरणा देने और अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाने का साहस देते हैं।

हाल ही में भावना को विक्रम पुरस्कार 2023 से नवाजा गया है, जो मध्यप्रदेश सरकार का सबसे बड़ा खेल सम्मान है। वे राज्य की पहली महिला हैं जिन्हें साहसिक खेलों (एडवेंचर स्पोर्ट्स) में यह गौरव प्राप्त हुआ है।

आज भावना डेहरिया का संघर्ष और सफलता हजारों युवाओं और बेटियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुका है।