भोपाल: मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) सिंधिया कप 2025 के लिए भोपाल लेपर्ड्स ने गुरुवार को अपनी टीम की घोषणा की और नई जर्सी लॉन्च की। टीम की कमान इस बार अनुभवी ऑलराउंडर अरशद खान को सौंपी गई है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में रहे हैं। उपकप्तान की भूमिका कमल त्रिपाठी निभाएंगे।
भोपाल स्थित जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में टीम के मालिक अभिषेक मोहन गुप्ता और कोच संजय पांडे ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान टीम की रणनीति, फिटनेस प्रोग्राम और आगामी सीजन की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
13 जून से होगी मुकाबलों की शुरुआत
MPL 2025 का आयोजन 12 जून से ग्वालियर में होगा और भोपाल लेपर्ड्स अपना पहला मैच 13 जून को जबलपुर रॉयल लायंस के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 जून को होगा। पिछली बार की रनर-अप रही भोपाल लेपर्ड्स इस बार खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ उतर रही है।
टीम का स्लोगन है – “पंजा जीत का”, जो टीम के जज्बे और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
टीम में युवा और अनुभव का संतुलन
टीम के स्क्वाड में इस बार अनुभव और युवा प्रतिभा का अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है। टीम में शामिल खिलाड़ी हैं:
अनिकेत वर्मा, गौतम रघुवंशी, माधव तिवारी, हर्ष दीक्षित, कुलदीप गेही, शुभम कुशवाह, गौरव पिचोनिया, शिवांग कुमार, यश दुबे, कुणाल राय, अदीब उर रहमान, रोशन केवट, आयुष मनकर, हिमांशु शिंदे, अक्षय सिंह और आयुष आनंद।
टीम मैनेजमेंट ने बताया कि खिलाड़ियों को अलग-अलग रोल के हिसाब से फिटनेस और स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है। नाइट मैचों को ध्यान में रखते हुए विशेष अभ्यास सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं।
टीम के प्रायोजक
इस सीजन में भोपाल लेपर्ड्स ने फिटब्लिस बाय एसके, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, श्रूसबरी इंटरनेशनल स्कूल, हर्ष एक्सप्रेस और ह्यूमल इंडिया को अपना आधिकारिक स्पॉन्सर बनाया है।
फ्रेंचाइजी का संचालन एचएमजी सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस द्वारा किया जाता है, जो मध्य प्रदेश में खेल प्रबंधन का उभरता हुआ नाम है।