‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की घोषणा के बाद से ही काफी चर्चा पैदा हो गई है। पहले सलमान खान के पोस्टर के साथ नए सीजन की घोषणा करने से लेकर आखिरी मिनट में होस्ट बदलने तक, शो के मेकर्स ने इंटरनेट पर काफी उथल-पुथल की। अब आखिरकार झक्कास एक्टर अनिल कपूर ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली है। शुक्रवार, 21 जून को प्रीमियर की रात हमने सभी 16 कंटेस्टेंट्स की झलक देख ली है। ये सारे सितारे गुरुवार शाम को ही ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर पहुंच गए हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का प्रीमियर शुक्रवार रात यानी 21 जून को हुआ। आइए हम बताते हैं कि आप शो कब और कहां देख सकते हैं और साथ ही यह भी कि इस बार के कंटेस्टेंट्स कौन हैं।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ कब और कहां देखें! लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन 21 जून से JioCinema पर स्ट्रीम हो रहा है। मेकर्स ने दर्शकों से नॉन-स्टॉप 24/7 ड्रामा का वादा किया है। यह शो रोजाना जियो सिनेमा ऐप पर रात 9 बजे स्ट्रीम होगा। इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी।