हर वर्ग के लोगो ने किया उत्साह के साथ ब्लड डोनेशन
भोपालः क्रिसमस की पूर्व संध्या में एक अनोखा वातावरण था, लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सांता क्लाउस बनकर आगे आये भोपालवासी, मौका था जसवंत दांगी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मंगलवार को अरेरा कॉलोनी स्थित 10 नंबर फुलवारी मार्किट में ब्लड डोनेशन कैंप का। यह पंद्रहवां साल था इस कैंप का जिसमे 1000 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे शाम होने तक 237 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया जिसमे महिलाओ ने भी बढ़-चढ़ कर रक्त दान किया। रक्तदान करने वालों में व्यापारी, स्टूडेंट्स, श्रमिक वर्ग, किसान, महिलायें, पुलिस, नेता, आदि सभी शामिल थे जिनके कर्म तो अलग हैं किन्तु आज के दिन मकसद एक ही था, रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जिन्दगी बचाना।
आयोजक गोपाल ठाकुर और उनके साथियों ने सभी लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस महादान में भाग लिया, इस मुहिम के पीछे मकसद रक्तदान की अहमियत को समझाना एवं लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाना था जोकि सफल रहा। हमें उम्मीद है की भोपालवासी आगे भी इसी प्रकार हमारा साथ देते रहेंगे। कई प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने के लिए ही जसवंत दांगी वेलफेयर सोसाइटी ने इस आयोजन की नींव रखी, ताकि लोग रक्तदान के महत्वता को समझ जरूरतमंदों की सहायता करें।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य श्री दिग्विजय सिंह (पूर्व मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन), सुरेश पचौरी (पूर्व केंद्रीय मंत्री), राजमणि पटेल (राज्यसभा सांसद), डॉ. उमाशंकर पचौरी (सूचना आयुक्त, मध्य प्रदेश शासन, मुख्य सचिव समकक्ष दर्जा), योगेश कुमार गुप्ता (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश), अनिल शर्मा (सचिव, मध्य प्रदेश शासन), राहुल सिंह (सूचना आयुक्त), पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, वरिष्ठ नेता गिरीश शर्मा, कैलाश मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, राजकुमार पटेल और अन्य कई नेता, अधिकारी, एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इन सभी ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
इस मौके पर मौजूद, पुनीत टंडन ब्लड बैंक इंचार्ज, हमीदिया अस्पताल, ने बताया की रक्तदान द्वारा मध्य प्रदेश में सन 2001 तक लगभग 60 हजार यूनिट रक्त एकत्रित होता था जोकि आज की तारिख में कई लाख यूनिट तक पहुँच गया है। हम सभी जानते हैं की हर प्रदेश में रक्त की कमी महसूस होती है, जब रक्त दान की बात होती है तो हम सुरक्षित रक्त की बात करते हैं जो एचआईवी एड्स, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, यौन रोग, मलेरिया से मुक्त हो. वैज्ञानिक रूप से यह माना जाता है स्वेछा से किया गया रक्तदान अधिक सुरक्षित होता है और उनमे यह 5 बीमारियाँ होने की सम्भावना कम होती है, इसलिए हम स्वेछिक रक्तदान को बढ़ावा देते हैं। आम आदमी में 4.50 से 5 लीटर ब्लड होता है, एक समय में इसका एक तिहायी लीटर ब्लड निकला जाता है जो बहुत जल्दी ही रिकवर हो जाता है क्यूंकि हमारे शरीर में लाल रक्त कणिकाएं हर 90 से 120 दिन में बदलती हैं, जिसमे प्रतिदिन 1/120 भाग ब्लड बनता एवं नष्ट होता है, इसलिए यह समझना चाहिए की कोई व्यक्ति रक्तदान करे या न करे उसका प्रतिदिन रक्त बनना व नष्ट होना ही है। रक्त दान करने से शरीर में कोई कमी नहीं होती, एवं 18 से 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति 3 महीने में दुबारा रक्त दान कर सकता है। वैज्ञानिक यह भी बताते है की रक्तदान करने के बाद बने नए रक्त में ऑक्सीजन कैरी करने की क्षमता ज्यादा होती है जिससे शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है, ऐसे काफी लोग हैं जिन्होंने 50-60 व 100 बार रक्त दान किया है, और जिन्हें कभी यह महसूस नहीं हुआ की रक्तदान करने से उनके शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी आई हों।