मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स से जुड़े नी रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ. के.सी. मेहता, ऑर्थोपेडिक चिकित्सा को नई दिशा

Share this Post

अहमदाबाद : मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स की प्रमुख इकाई, मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल, अहमदाबाद ने ऑर्थोपेडिक क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए विश्वप्रसिद्ध सर्जन डॉ. के.सी. मेहता को अपनी टीम में शामिल किया है। यह सहयोग संस्थान की उन्नत तकनीक, इनोवेशन और वैश्विक स्तर की मरीज देखभाल की दिशा में एक मजबूत प्रतिबिंब है।

डॉ. मेहता को नी रिप्लेसमेंट तकनीक में ग्लोबल विशेषज्ञता हासिल है। उनके नाम पर अमेरिका, यूके, सिंगापुर, चीन सहित कई देशों में 10 से अधिक पेटेंट दर्ज हैं। वे क्रूसिएट-रिटेनिंग हाई-फ्लेक्स सर्जरी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाते हैं — जो तेज रिकवरी और बेहतर मोबिलिटी के लिए जानी जाती है।

वे भारत में पहली बार जर्मनी की BPK-S सिरेमिक नी इम्प्लांट सर्जरी करने वाले सर्जन भी रहे हैं। इसके अलावा, एशिया पैसिफिक में एट्यून ऑल-पॉली इम्प्लांट लगाने वाले भी वे पहले विशेषज्ञ रहे हैं।
कई मामलों में, उनके मरीजों को पोस्टऑपरेटिव फिजियोथेरेपी की आवश्यकता नहीं पड़ी, जो ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के एमडी और ग्रुप सीईओ डॉ. राजीव सिंघल ने कहा:

“डॉ. मेहता के जुड़ने से हमारा ऑर्थोपेडिक विभाग न केवल तकनीकी रूप से सशक्त हुआ है, बल्कि इससे हमें विश्वस्तरीय परिणाम प्रदान करने में भी बढ़त मिलेगी।”

डॉ. मेहता पूर्व में लिवरपूल, लंदन और चेस्टर जैसे यूके के प्रमुख मेडिकल संस्थानों में सेवाएं दे चुके हैं। भारत में वे अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल और चंद्रा नी क्लिनिक से भी जुड़े रहे हैं। वे एक परोपकारी भी हैं, जो अपने पिता की स्मृति में स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी पहल चला रहे हैं।

मैरिंगो सिम्स हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आर. शंकरन के अनुसार,

“यह सहयोग न केवल सर्जिकल गुणवत्ता को बेहतर करेगा, बल्कि मरीजों को नए जमाने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा। डॉ. मेहता का अनुभव हमारे लिए बहुमूल्य है।”

इस सहयोग के साथ, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स भारत में एडवांस्ड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी का एक भरोसेमंद केंद्र बनकर उभर रहा है।