होम क्रेडिट इंडिया को मिला नया सीईओ, विवेक सिंह को मिली जिम्मेदारी

Share this Post

20 साल से अधिक का अनुभव, डिजिटल फाइनेंस और उपभोक्ता ऋण में खास पकड़

गुरुग्राम : वित्तीय सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी होम क्रेडिट इंडिया ने विवेक सिंह को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। यह निर्णय कंपनी के बोर्ड द्वारा 7 अप्रैल को हुई बैठक में लिया गया और वह तत्काल प्रभाव से पदभार संभाल चुके हैं।

विवेक सिंह को बीएफएसआई क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने कई बड़ी वित्तीय संस्थाओं में नेतृत्व भूमिका निभाई है और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ-साथ खुदरा ऋण के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

क्या बोले टॉप अधिकारी?

टीवीएस होल्डिंग्स के निदेशक के. गोपाल देसिकन ने कहा,

“विवेक की रणनीतिक सोच और भारतीय वित्तीय बाजार की गहरी समझ कंपनी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।”

वहीं नए सीईओ विवेक सिंह ने कहा,

“होम क्रेडिट इंडिया का नेतृत्व करना एक बड़ा दायित्व है। मैं नवाचार, तकनीक और समावेशी वित्तीय पहुंच के ज़रिए ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की व्यापक पहुंच और मजबूत उपस्थिति भविष्य की योजनाओं को सफल बनाने में मदद करेगी।

कंपनी की दिशा

  • पारदर्शी और जिम्मेदार ऋण प्रणाली
  • देशभर में क्रेडिट की बेहतर उपलब्धता
  • तकनीक आधारित ग्राहक सेवा
  • समावेशी और टिकाऊ वित्तीय समाधान

विवेक सिंह की नियुक्ति के साथ होम क्रेडिट इंडिया एक नए युग में प्रवेश कर रही है, जहां डिजिटल नवाचार, उपभोक्ता अनुभव और वित्तीय समावेशन को प्राथमिकता दी जाएगी।


नई लीडरशिप, नया विजन – होम क्रेडिट इंडिया अब भविष्य की दिशा में और मजबूती से बढ़ रहा है।