देश के सबसे बड़े व सबसे पुराने पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट नई दिल्ली से संबंद्ध IFWJ मध्य प्रदेश इकाई का सदस्यता अभियान संगठन के स्थापना दिवस 28 अक्टूबर से जारी है जो आगामी 10 दिसंबर तक चलेगा!
IFWJ मध्य प्रदेश इकाई से जुड़े प्रदेश, संभाग व जिला इकाईयो के पदाधिकारी व सदस्य एवं प्रदेश में प्रिन्ट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,सोशल मीडिया कैमरामैन ,फोटोग्राफर वेबसाइट , यूट्यूब चैनल सहित मीडिया से जुड़े समस्त पत्रकार साथी जल्द से जल्द अपना सदस्यता फॉर्म भरकर अपने-अपने संभागों जिला अध्यक्षों के पास जमा कर मुख्यालय को सूचित करें ताकि आगामी सम्मेलन में प्रदेश, संभाग व जिला इकाइयां गठित किया जा सके!*
.धन्यवाद
सलमान खान
प्रदेश अध्यक्ष
IFWJ मध्य प्रदेश इकाई
मो 7000983954
8602420351