नीट अभ्यर्थियों के लिए मोशन एजुकेशन की नई सौगात, वीडियो सॉल्यूशन वाली PYQ बुक्स लॉन्च

Share this Post

कोटा। नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मोशन एजुकेशन ने एक खास पहल की है। संस्था ने NEET Previous Year Questions (PYQ) सॉल्यूशन बुक्स लॉन्च की हैं, जिनमें हर सवाल के साथ एक QR कोड दिया गया है। छात्र इस कोड को स्कैन कर उस प्रश्न का वीडियो सॉल्यूशन देख सकते हैं, जिससे उन्हें कांसेप्ट क्लियर करने में मदद मिलेगी।

मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि “नीट परीक्षा अब पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई है। अब केवल रटने से काम नहीं चलेगा, बल्कि गहरी समझ और विश्लेषणात्मक सोच की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने ये बुक्स तैयार की हैं। हर सवाल के साथ वीडियो समाधान मिलने से छात्रों को सीखने में आसानी होगी।”

संस्था के नीट डिवीजन प्रमुख और ज्वाइंट डायरेक्टर अमित वर्मा ने कहा कि NEET परीक्षा के जरिए छात्र MBBS, BDS, आयुष और अन्य मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला लेते हैं। इस एग्जाम में हर साल करीब 24 लाख विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। पेपर में कुल 180 प्रश्न होते हैं, जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी से 45-45 सवाल शामिल होते हैं।

इस अवसर पर मोशन के कंटेंट हेड जयंत चित्तोड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इन बुक्स में 2008 से 2025 तक के नीट के पुराने प्रश्नों को टॉपिक और अध्याय के अनुसार क्रमबद्ध किया गया है, ताकि छात्र विषय पढ़ने के बाद तुरंत संबंधित पुराने प्रश्नों का अभ्यास कर सकें।

मोशन की यह नई पहल नीट अभ्यर्थियों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है, जिससे वे अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकें और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।