हरित भविष्य की दिशा में पीएनबी का बड़ा कदम, ई-वाहनों पर सस्ता लोन

Share this Post

ईवी लोन पर सिर्फ 8.30% की दर से मिलेगी सुविधा, वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर बैंक का ऐलान

नई दिल्ली : देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब बैंक इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर महज 8.30% की ब्याज दर से लोन उपलब्ध करवा रहा है, जो पारंपरिक वाहनों की तुलना में 0.05% कम है।

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह नई दर पीएनबी के ‘ग्रीन फाइनेंस’ मिशन का हिस्सा है। पिछले साल के मुकाबले ईवी लोन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक ने 5,178 ई-व्हीकल लोन मंजूर किए, जो लोगों की बदलती सोच और हरित परिवहन की दिशा में बढ़ते रुझान को दर्शाता है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म से आसान आवेदन

ई-वाहन लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बैंक ने “पीएनबी वन” मोबाइल ऐप के जरिए डिजिटल आवेदन की सुविधा दी है। ग्राहक घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीएनबी की ग्रीन स्कीमें –

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन: शुरुआत 8.30% सालाना ब्याज दर से।
  • सोलर रूफटॉप लोन: 6.50% की आरंभिक ब्याज दर पर 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के लिए लोन, वह भी शून्य प्रोसेसिंग चार्ज के साथ। भुगतान अवधि 120 महीने तक।

बैंक का बयान

पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक (एमएसएमई व रिटेल), श्री फिरोज हसनैन ने कहा,

“ईवी लोन स्वीकृतियों में जो तेजी आई है, वह स्पष्ट संकेत है कि लोग स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हमारा हरित उत्पाद पोर्टफोलियो इसी सोच को मजबूती देता है कि बैंकिंग, पर्यावरण की रक्षा का एक सशक्त जरिया बन सकती है।”

कहां से लें जानकारी?

अधिक जानकारी के लिए ग्राहक www.pnbindia.in पर लॉगिन करें या निकटतम पीएनबी शाखा में संपर्क करें।