मुंबई: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने देशभर के युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज़रिए बीमा क्षेत्र की चुनौतियों पर काम करने का मंच देने के उद्देश्य से ‘हैक-एआई-थॉन’ नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें टेक्नोलॉजी से जुड़े छात्र और नवाचार में रुचि रखने वाले प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का मकसद है बीमा उद्योग से जुड़ी समस्याओं जैसे कि ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना, उत्पादों की पहुंच बढ़ाना और फ्रॉड रोकना—इन क्षेत्रों में नई सोच और तकनीक आधारित समाधान तैयार करना।
इस प्रतियोगिता के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से 7,500 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया। चयन प्रक्रिया के बाद पुणे, चेन्नई और नई दिल्ली में रीजनल राउंड आयोजित किए गए, जिनमें से 50 से ज्यादा टीमों को चुना गया है। अब इन फाइनलिस्ट में से टॉप 15 टीमों को मुंबई में आयोजित होने वाले फिनाले में अपनी प्रस्तुतियाँ देने का मौका मिलेगा।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के वरिष्ठ अधिकारी श्री रविंद्र शर्मा ने इस मौके पर कहा, “हम युवाओं को इस मंच के ज़रिए वास्तविक समस्याओं पर काम करने का अवसर दे रहे हैं। इस पहल से नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और बीमा सेक्टर में तकनीक के इस्तेमाल को और मजबूती मिलेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि ‘हैक-एआई-थॉन’ जैसी पहलें बीमा को सरल, सुरक्षित और डिजिटल युग के अनुरूप बनाने में मदद करेंगी।
इस आयोजन के जरिए कंपनी न केवल छात्रों की प्रतिभा को पहचान दे रही है, बल्कि तकनीक और बीमा के बेहतर मेल से एक ग्राहक-केंद्रित भविष्य की ओर भी कदम बढ़ा रही है।