टाटा पावर रिन्यूएबल और टाटा मोटर्स की साझेदारी, 131 मेगावाट का विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट होगा शुरू

Share this Post

– सालाना 300 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा का उत्पादन
– 2 लाख टन से ज्यादा कार्बन उत्सर्जन में कटौती का अनुमान
– टाटा मोटर्स की 6 फैक्ट्रियों को मिलेगी स्वच्छ ऊर्जा, नेट-ज़ीरो और RE100 के लक्ष्य को मिलेगा बढ़ावा

नई दिल्ली : भारत की अग्रणी ऊर्जा कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) और प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 131 मेगावाट की संयुक्त विंड-सोलर हाइब्रिड परियोजना स्थापित करने के लिए समझौता किया है।

इस परियोजना के तहत हर साल करीब 300 मिलियन यूनिट हरित बिजली का उत्पादन किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को सालाना 2 लाख टन से ज्यादा CO₂ उत्सर्जन से राहत मिलेगी। इस बिजली का उपयोग टाटा मोटर्स की महाराष्ट्र और गुजरात स्थित छह बड़ी उत्पादन इकाइयों में किया जाएगा।

यह साझेदारी टाटा मोटर्स को उसके ‘RE-100’ यानी 100% नवीकरणीय ऊर्जा से संचालन के लक्ष्य की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगी। साथ ही यह कंपनी के नेट-ज़ीरो एमिशन (शून्य कार्बन उत्सर्जन) के विज़न को भी मजबूती देगी।

TPREL अपने इनोवेटिव हाइब्रिड मॉडल के ज़रिए – जिसमें सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, फ्लोटिंग सोलर और बैटरी स्टोरेज को जोड़ा गया है – औद्योगिक इकाइयों को लगातार, किफायती और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध करा रहा है।

इस समझौते के साथ TPREL की कुल ग्रुप कैप्टिव क्षमता 1.5 गीगावॉट से भी अधिक हो गई है। कंपनी देशभर के कई क्षेत्रों – जैसे स्टील, ऑटोमोबाइल, होटल, रिटेल, रियल एस्टेट आदि – में हरित ऊर्जा समाधान प्रदान कर रही है। टाटा समूह की कई कंपनियों के साथ TPREL पहले से ही ग्रुप कैप्टिव सोलर प्रोजेक्ट्स में काम कर रहा है।