ज़ूनो का ‘Say Hi’ कैंपेन: जब एक छोटा सा ‘हाय’ बन सकता है किसी की मुस्कान की वजह

Share this Post

मुंबई – कभी-कभी ज़िंदगी की रफ्तार इतनी तेज़ हो जाती है कि हम अपने आसपास के लोगों की खामोशी को महसूस ही नहीं कर पाते। ऐसे में ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस ने एक बेहद ज़रूरी पहल की शुरुआत की है – जिसका नाम है ‘Say Hi’। इस कैंपेन का मकसद है – मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना और यह बताना कि एक साधारण ‘हाय’ भी किसी के दिल को छू सकता है।

डिजिटल रिश्तों के बीच मानवीय जुड़ाव की याद दिलाता है कैंपेन

आज हम स्क्रीन के पीछे छिपे चेहरों से रोज़ मिलते हैं, लेकिन जुड़ाव कहीं खो सा गया है। ‘Say Hi’ हमें यही याद दिलाता है कि कई बार किसी से दोबारा बात शुरू करने के लिए सिर्फ एक ‘हाय’ काफी होता है – चाहे वो कोई पुराना दोस्त हो, ऑफिस का सहकर्मी या कोई पारिवारिक सदस्य।

इस कैंपेन को खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के दौरान लॉन्च किया गया है। ज़ूनो ने सोशल मीडिया के ज़रिए शॉर्ट वीडियो, रील्स और इमोशनल मोमेंट्स दिखाकर इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की कोशिश की है।

क्या है खास:

  • थंब-स्टॉपर वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे छोटी-छोटी बातचीत रिश्तों को फिर से जोड़ सकती है।
  • ज़ूनो इंस्टाग्राम पर एक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के साथ AMA सेशन भी आयोजित कर रहा है, जहाँ लोग अपने सवाल सीधे पूछ सकते हैं।
  • इन सवालों के जवाब वीडियो के ज़रिए ब्रांड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए जाएंगे।

ज़ूनो के मार्केटिंग हेड केतन मनकीकर ने कहा,

हम चाहते हैं कि लोग सिर्फ इंश्योरेंस ही नहीं, इंसानी रिश्तों में भी भरोसा करें। ‘Say Hi’ एक ऐसी कोशिश है, जो याद दिलाती है कि बातचीत की शुरुआत से बदलाव मुमकिन है।

ज़रूर देखें ये भावनात्मक रील्स:

शायद आपके एक ‘हाय’ से कोई पुराना रिश्ता फिर से मुस्कुरा उठे। ज़ूनो का यह कैंपेन हमें इंसानियत की उस सरलता की ओर लौटने को कहता है, जो हम कहीं पीछे छोड़ आए हैं।